अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल थाना भवन में दुर्गा नवमी पर गरबा और डांडिया महोत्सव का आयोजन
शामली। बृहस्पतिवर को इंटरनेशनल स्कूल थाना भवन में दुर्गा नवमी के पावन अवसर पर एक भव्य और भावनात्मक गरबा एवं डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय संस्कृति, आध्यात्म और सामूहिक सहयोग का सुंदर उदाहरण रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप मंडल अधिकारी (एसडीएम) अर्चना शर्मा , विद्यालय के प्रबंधक नितिन गर्ग, कमल गर्ग, आशीष सिंघल, विनीत बंसल, एवं प्रधानाचार्या निर्मला मलिक द्वारा माँ दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।
मंत्रोच्चारण का पावन कार्य नरेंद्र कुमार शर्मा शास्त्री द्वारा विधिपूर्वक संपन्न कराया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम का मंच संचालन बड़ी कुशलता और आत्मीयता के साथ पुनीत व शमन आमिर और छात्र नैतिक व छात्रा मनस्वी द्वारा किया गया, जिन्होंने एक-एक प्रस्तुति को सुंदर शब्दों में जोड़ा और दर्शकों से सराहना प्राप्त की।
इस आयोजन में माँ दुर्गा के नौ दिव्य रूपों
शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा,कूष्मांडा,स्कंदमाता,कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की महिमा का वर्णन किया गया।छात्रों ने इन रूपों पर आधारित झांकियों एवं भक्ति गीतों के माध्यम से श्रद्धा और आस्था का परिचय दिया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गरबा, डांडिया, भक्ति गीत, गणेश वंदना और समूह नृत्य शामिल रहे, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। रावण दहन कार्यक्रम ने बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक बनकर दर्शकों को प्रेरणा दी।कार्यक्रम में अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी अनेक मनोरंजक खेल आयोजित किए गए, जिनमें रिंग गेम, बोल गेम, और बैलून गेम ने सभी को खूब आनंदित किया। शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत डांडिया नृत्य और अभिभावकों संग सामूहिक नृत्य ने आयोजन में चार चांद लगा दिए।मुख्य अतिथि एसडीएम अर्चना शर्मा ने अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि, “इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं और उन्हें अपनी जड़ों से जोड़े रखते हैं।”प्रधानाचार्या निर्मला मलिक ने कहा कि, “एल्पाइन स्कूल शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और संस्कृति को भी समान रूप से महत्व देता है। यह आयोजन उसका सजीव उदाहरण है।”अंत में माँ दुर्गा की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी ने दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं एक-दूसरे को दीं और माँ दुर्गा से सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की।पूरा विद्यालय परिसर "जय माता दी" के जयघोष से गूंज उठा और यह आयोजन विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एकता, अंजू,दीपमाला,करण,प्रियाशु ,रवि प्रमोद, मानसी,मिनाक्षी सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाऔं ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।
Comments
Post a Comment